बिहार में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल आज से खुले, लेकिन स्कूलों में अनुपस्थित रहें बच्चे

न्यूज़/डेस्क/आवाज़24/कोरोनाकाल में छह महीने बंद रहने के बाद सोमवार से बिहार में कक्षा-9वीं से 12वीं तक के शासकीय एवं निजी स्कूल खुल चुके हैं. स्कूलों में भी नियमित रूप से क्लासेस नहीं लगेंगी, परंतु टीचर नियमित रूप से स्कूलों में उपलब्ध रहेंगे. विद्यार्थी किसी विषय पर शिक्षक से मार्गदर्शन लेने के लिये पालकों की अनुमति से स्कूल में आ सकते हैं।
आपको बता दें कि बिहार में 30 सितंबर तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. लेकिन पटना डीएम ने कंटेनमेंट जोन के बाहर कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है. 21 सितंबर से ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षण संस्थान अपने 50 प्रतिशत शिक्षक और कर्मचारियों को बुला सकते हैं।