पूर्णिया: अभियंत्रण महाविद्यालय छात्र संघ ने CDS विपिन रावत सहित शहीद जवानों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि

न्यूज़/डेस्क/आवाज़24/ पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय छात्र संघ पूर्णिया की ओर से देश के सीडीएस बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी सहित नौ जवानों के असामयिक निधन को लेकर छात्रों ने कैंडल मार्च का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी ।
नवनीत कुमार एवं निरंजन कुमार के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्रों ने कॉलेज परिसर में 2 मिनट का मौन धारण किया । एवं कैंडल मार्च का आयोजन कॉलेज परिसर से आर एन साह चौक तक किया गया। अध्यक्ष नवनीत कुमार और सचिव निरंजन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं ने कैंडल मार्च में भाग लिया। इस मौके पर अध्यक्ष नवनीत कुमार ने कहा की विपिन रावत सर ने जो इस देश के लिए किया यह देश उनके सेवा को सदैव याद रखेगा। इस आयोजन में मुख्य रूप से संयुक्त सचिव हरिमोहन, गुलशन, सोनू , शुभम,सागर ,आसिफ ,हेमंत, आनंद, साकिब, वैशाली,सानू , प्रिंस, राजन,नेहा, निशानी, समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।